भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का मेघालय में शुभारंभ      शाहिद बेहिश्ती पोर्ट टर्मिनल, चाबहार के विकास के लिए इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) और ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन (पोर्ट्स एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन-पीएमओ) के बीच दीर्घकालिक मुख्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए      भारतीय सूचना सेवा के 1990 बैच की अधिकारी शेफाली शरण ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला      टाइगर ट्रायम्फ 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया      दिल्ली के अशोक होटल में 74वें वार्षिक सम्मेलन में दिल्ली ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी ने दिल्ली के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र खन्ना को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार।       न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली साथ ही पंकज कुमारऔर अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली      द्वारका जिला थाना बिंदापुर ने तीन शराब तस्करो पवन,विक्की और सुनील को अवैध शराब के 2867 पव्वे और 288 बीयर कैन के साथ धर दबोचा।       भारतीय तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में पोरबंदर के पास अरब सागर से पाकिस्तानी नौका से 480 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी।       हाई सिक्योरिटी के बीच गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी हुई, बरातियों में क्राइम ब्रांच,स्पेशल सेल,स्थानीय पुलिस के साथ स्वाट कमांडो मौजूद रहे।       सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया      भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नई दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग      दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मेवात के एक कुख्यात गैंगस्टर शाकिर को मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार किया है।आरोपी दिल्ली पुलिस के हवलदार की हत्या के मामले में वांछित था।       रोटी बैंक संस्था,कृष्णा फाउंडेशन श्री मेहंदीपुर सेवा मंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर अयोध्या धाम में शबरी भंडारे की विधिवत शुरुआत की।       भारतीय सेना ने 46-मीटर के मॉड्यूलर पुल के साथ अपनी ब्रिजिंग क्षमता को मजबूत बनाया।       केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपनाई।       दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी राहुल कुमार और इंस्पेक्टर मंदीप, इंस्पेक्टर जयबीर की टीम ने नरेला में हुई 81 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश लक्ष्य उर्फ जंगली को पिस्टल और लूट की रकम के साथ दबोचा।      डीसीपी अमित गोयल क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ में लंगड़ा करके दबोचा।       प्रधानमंत्री ने गुजरात में महेसाणा के तारभ में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और आधारशिला रखी।      भारत के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया।       शाबाश दिल्ली पुलिस .... एसीपी के पी मलिक और पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक दस्ते के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने डेढ़ दर्जन केसो में शामिल ड्रग तस्कर आरोपी मिथुन को स्मैक के साथ दबोचा।      
 
(06/06/2015) बड़ों से ज्यादा बच्चों को पर्यावरण की चिंता
नोएडा। आज के दौर में नई पीढ़ी कितनी जागरूक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज शहर में जितने भी कार्यक्रम हुए वे भले ही व्यस्कों की संस्थाओं द्वारा किए गए थे किंतु उनमें शिरकत करने वालों में बड़ों के मुकाबले बच्चे बड़ी तादाद में थे।
(04/06/2015) \'दिया\' में \'स्किल्ड इंडिया\' मुहिम शुरू
नोएडा। डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (दिया) ने भारत सरकार की \'स्किल्ड इंडिया\' मुहिम के तहत सात दिनों का क्राफ्ट एण्ड डिजाइन वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य देश के मृतप्राय कला को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को प्रशिक्षित एवं कौशलपूर्ण बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत 12वीं पास युवाओं को दिया मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, इंटरएक्टिव एनीमेशन एण्ड ग्राफिक्स, ज्वैलरी डिजाइन, मधुबनी पेंटिंग, मीनाकारी, साझी, कॉस्टम ज्वैलरी, स्ट्रीट फोटोग्राफी, रेडियोजॉकी और पेपर क्राफ्ट आदि प्रमुख है। इस कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में दिया की सीएमडी शिल्पी गुप्ता ने दीप जलाकर किया।
(23/01/2015) मॉर्डन स्कूल में छात्रों ने पेश किए उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम
नोएडा। सेक्टर-12 स्थित मॉर्डन स्कूल (जूनियर विंग) में 28वें वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्रों ने लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के पब्लिक रिलेशन मैनेजर रमण ने बताया कि कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां पहुंची।
(21/01/2015) \'दिया\' के छात्रों ने लगायी प्रदर्शनी
नोएडा। डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (दिया) के मल्टीमीडिया के छात्रों ने प्रदर्शनी लगायी। मंगलवार को संस्थान परिसर में छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से स्वच्छ भारत के संदेश दिए।
21/01/2015) मैरीगोल्ड ने रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की
नोएडा। सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल में आयोजित डॉ. सत्यपाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो लीग मुकाबले हुए। जिसमें नितेश अवाना की घातक गेंदबाजी के सामने एयर इंडिया की टीम महज 29 रन बनाकर ही ढेर हो गई। जिसकी बदौलत मैरीगोल्ड की टीम ने रिकार्ड तोड़ 113 रनों से जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में कैंब्रिज स्कूल ने गुलमोहर क्रिकेट क्लब को 51 रनों से पराजित किया।
(24/04/2014) सनराइज विले स्कूल में धूमधाम से मन रहा पृथ्वी दिवस
नोएडा। सनराइजविल विद्यालय में 22 से 27 अप्रैल तक पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। सप्ताह का शुभांरभ पौधों को लगाकर किया गया तथा स्पेशल एसेम्बली के माध्यम से बच्चों को पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा गृह है जिस पर जीवन है।
(20/04/2014) मेरठ में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन
मेरठ के कंकरखेडा मे भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे मेरठ वासियों के साथ साथ विदेशी भक्तों ने भी भाग लिया
(07/03/2014) महिला दिवस पर विचार अपने अपने=रूपल त्यागी (सपने सुहाने लडक़पन के की गुंजन)
मेरा मानना है कि नारी समाज की रीढ़ होती है। इस महिला दिवस पर मैं यह कहना चाहती हूं कि हम सभी में रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने की हिम्मत और शक्ति होती है।
(04/03/2014) एमिटी में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
नोएडा। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एन्थ्रोपोलॉजी द्वारा 'व्यवहारिक एन्थ्रोपोलॉजी चुनौतियां एंव बदलते परिपेक्ष्य विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एफ वन ब्लाक, एमिटी विश्वविद्यालय मे किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. योगेष अटल, पूर्व प्रिसिंपल डायरेक्टर ऑफ सोषियल सांइस, यूनेस्को, प्रो. एके कला, पूर्व प्रमुख, एन्थ्रोपोलॉजी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. वीके श्रीवास्तव, हेड, एन्थ्रोपोलॉजी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय डा डब्लू सेल्वामूर्ती, अध्यक्ष, एमिटी संाइस टेक्नेालॉजी इनोवेषन फांउडेशन एंव डा रूमी देब, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एन्थ्रोपोलॉजी ने पांरपरिक दीप जलाकर किया।
(26/01/2014) एमिटी में 'खेल कानून विषय पर प्रतियोगिता संपन्न
नोएडा। एमिटी लॉ स्कूल द्वारा छात्रों को कानून निर्माण एंव सुधार के संर्दभ मे जागरूक करने के लिए 'खेल कानून विषय पर कानून सुधार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसका शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता मे विजयी छात्रों को केन्द्रीय राज्य मंत्री ईएम सुर्दषना नचियप्पन, वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय, श्री वजाहत हबीबउल्लाह, चेयरपरसन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, ललित भसीन, वरिष्ठ अधिवक्ता, विद्युषपत सिंघानिया, वरिष्ठ अधिवक्ता, एंव मेजर जनरल निलेन्द्र कुमार, निदेषक, एमिटी लॉ स्कूल, ने छात्रों को पुरस्कृत किया।
(02/01/2014) अर्पिता बंसल सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी
अर्पिता जो कुछ भी हैं, खुद बनी हैं। वे एक सफल उद्यमी, डिजाइनर, लेखक, मॉडल, प्रकाशक और एक हीलिंग टच देने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें कई उपलब्धियां हासिल करने का श्रेय हैं।
(21/12/2013) 'कन्या सृष्टि की जननी बच्चो ने दिया संदेश
नोएडा। शुक्रवार को सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल में अपना 24वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को संदेश दिया कि कन्या सृष्टि की जननी है और मां से बढ़कर कोई और नही है।
(14/12/2013) स्कूली छात्रों को नि:शुल्क बांटे कम्बल
नोएडा। शुक्रवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 12 स्कूली छात्रों को नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं नोएडा चित्रगुप्त सभा की ओर एक हजार स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क सेवा भाव से भोजन का आयोजन किया गया व सभी एक हजार स्कूली छात्रों को नि:शुल्क सेवा भाव से कंबल का वितरण किया गया।
14/12/2013) सेहतमंद त्वचा खूबसूरती का सबसे अनमोल तोहफा
नई दिल्ली:इस सर्दी का क्या करें, जो त्वचा की खूबसूरती को छीन लेती है। पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि आप अपनी त्वचा के प्रति लापरवाह हो जाएं।
(13/11/2013) चाचा नेहरू की याद में बच्चों ने मनाया बाल दिवस मेला
नेहरू जयन्ती के उपलक्ष में मालवीय नगर स्थिति गैर सरकारी संस्था आरोहण ने बच्चों के साथ एक मेले का आयोजन किया जिसका मुख्य आकर्शण था फैन्सी ड्रेस षो जिसमें बच्चों ने वन्य प्राणियों की वेशभूशा में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें वन बचाओं का संदेष दिया और छोटे-नेहरू और मीरा व अन्य कई रूप में सजे।
(04/10/2013) वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे के दिन दिल्ली में 200 बुजुर्गों को बेघर किया जायेगा
सितम्बर 13, 2013 को आखिरकार दिल्ली की एक एन. जी. ओ. को वसंत कुंज स्थित वो ज़मीन उसके मालिकों को वापस करनी पड़ी जहाँ यह एन. जी. ओ. समाज द्वारा उपेक्षित बुजुर्गों, मानसिक रोगियों, एच. आई. वी. संक्रमित मरीजों के लिए वृद्धाश्रम और एक अस्पताल के साथ ही बेसहारा बच्चों के लिए एक स्कूल भी चला रही थी।
(05/07/2013) (अभिषेक चन्द्र श्रीवास्तव (लखनऊ ब्यूरो))लखनऊ में कथक नृत्य कार्यशाला का रंगारंग समापन समारोह आयोजित किया गया
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के परिसर में 04-07-2013 को सायं 07 बजे से कथक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया।
(10/12/2012) विरोध के बाद सीएम के प्रोग्राम में काले कपड़े पर बैन का फरमान वापस
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रशासन के एक फरमान के चौतरफा विरोध के बाद उसे वापस ले लिया गया। यहां के जिलाधिकारी ने रामपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम में भाग लेने वाली लड़कियों को काले कपड़े और जिंस-टॉप पहनकर न आने का आदेश दिया था। इन लड़कियों को सोमवार को 'कन्या विद्या धन' और 'हमारी बेटी उसका कल' के तहत सरकार ने आर्थिक मदद देने का एलान किया है। रामपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन लड़कियों को 30-30 हजार रुपये का चेक वितरित करेंगे। लेकिन कार्यक्रम में भाग लेने वाली लड़कियां अपने कपड़े को लेकर तब पेशोपेश में पर गई जब उन्हें प्रशासन के इस फरमान की जानकारी मिली। सभास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंची लड़कियों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने ऐसे किसी भी फरमान के जारी करने से इन्कार किया।
(30/11/2012) बच्चे को डांटने पर नॉर्वे में भारतीय दंपती गिरफ्तार
हैदराबाद।। नॉर्वे के ओस्लो में अपने बच्चे को डांटना एक भारतीय दंपती को महंगा पड़ गया। प्रशासन के सामने पेशी के बाद दंपती को हिरासत में भेज दिया गया है। हैदराबाद में दंपती के परिवार ने यह दावा किया है कि अपने बेटे को कथित रूप से अत्यधिक अनुशासित करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। टीसीएस के कर्मचारी वी चंद्रशेखर के भतीजे वी शैलेंद्र ने दावा किया कि ओस्लो में उनके चाचा चंद्रशेखर और चाची अनुपमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, क्योंकि उनके चचेरे भाई (चंद्रशेखर के बेटे) ने नौ महीने पहले अपने स्कूल शिक्षकों से कहा था कि माता-पिता उसकी गलतियों को लेकर भारत वापस भेजने की धमकियां दे रहे हैं।
(09/04/2010) किसान कालसेंटरों को जरूरत है प्रचार की
नई दिल्ली। खेतीबाड़ी संबंधी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान स्थानीय भाषा में सुझाने के लिए देश भर में स्थापित विशेष काल सेंटरों में किसानों के फोन की संख्या बढ़ रही है पर काल का स्तर अब भी कम है।
(06/04/2010) एकला चलो रे
यह अलग बात है कि दोस्तों, मेहमानों, रिश्तेदारों के लिए इनका घर सराय की तरह सर्वदा सुलभ हो सकता है।
(06/04/2010) वे जो बदल रहे हैं दुनिया
सेब पेड से टूट कर सन 1666 में कोई पहली बार जमीन पर नहीं गिरा था। सेब जबसे पैदा हो रहा है तभी से वह टूटने के बाद जमीन पर ही गिरता आ रहा है, कभी आसमान की ओर नहीं उछला।
(02/04/2010) मुझे औरत होने पर गर्व है
जब मुझसे कोई कहता है कि एक सशक्तऔरत की इमेज से मैंने इतिहास रचा है, तो अच्छा लगता है पर उससे अधिक फख्र यह सोचकर होता है कि अपने मजबूत फैसलों के दम पर मैंने यह पहचान बनाई है।