दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी राहुल कुमार और इंस्पेक्टर मंदीप, इंस्पेक्टर जयबीर की टीम ने नरेला में हुई 81 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश लक्ष्य उर्फ जंगली को पिस्टल और लूट की रकम के साथ दबोचा।
(प्रदीप महाजन LR/विनय शर्मा) पिछले दिनों नरेला इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने 81 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था जिसको सुलझाते हुए स्पेशल सेल ने एक बदमाश लक्ष्य उर्फ जंगली (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल के साथ लूट के 17.5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी जंगली पर आधा दर्जन के करीब हत्या, सशस्त्र डकैती आदि के केस दर्ज है। स्पेशल सेल डीसीपी मनोज सी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही थी, पुलिस को शूटर लक्ष्य उर्फ जंगली के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर लक्ष्य उर्फ पंडित उर्फ जंगली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों रवि उर्फ दोस्त, विशाल उर्फ लाला और लोकेश उर्फ लोकी के साथ 16 फरवरी को 81 लाख रुपये लूटने की वारदात को किया था और लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया था। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
|