द्वारका जिला थाना बिंदापुर ने तीन शराब तस्करो पवन,विक्की और सुनील को अवैध शराब के 2867 पव्वे और 288 बीयर कैन के साथ धर दबोचा।
(नंद लाल वरिष्ठ संवाददाता) द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शराब माफियाओ के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाये जा रहा है जिसके चलते गुप्त मुखबिर से एक सूचना मिली कि थाना बिंदापुर में अवैध शराब की बिक्री के लिए आरोपी पवन,विक्की और सुनील ने एक बड़ा स्टॉक मंगाया हुआ है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी/डाबड़ी ईशान भारद्वाज और बिंदापुर के तेजतर्रार एसएचओ राजेश मलिक के नेतृत्व में एएसआई वीरेंद्र, एएसआई अरविंद, हवलदार राजू, हवलदार योगराज, हवलदार मोहित, हवलदार नरशी,हवलदार अनिल, सिपाही मनोज और राजेश डागर की टीम गठित की। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अलग अलग जगह से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से अवैध शराब के 2867 पव्वे और 288 बीयर कैन बरामद किये। पुलिस ने तीनो आरोपियों पवन, विक्की और सुनील सिंह के खिलाफ धारा 129/24 और 130/24 धारा 33/38, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।![May be an image of 4 people, slow loris and text](https://scontent.fdel1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/433023140_7303061379776593_7123899921046268924_n.jpg?_nc_cat=101&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=5o6wv5lWVr4AX_f0GBa&_nc_ht=scontent.fdel1-2.fna&oh=00_AfAPOL6zzSkZB37JohIiL92Lp_AG2Yeu0exvaulzbPi9AQ&oe=6609F67C)
|