मेरा मानना है कि नारी समाज की रीढ़ होती है। इस महिला दिवस पर मैं यह कहना चाहती हूं कि हम सभी में रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने की हिम्मत और शक्ति होती है।
मुझे खुशी है कि मुझे गुंजन का किरदार निभाने का अवसर मिला जो ब्लैकमेलरों के रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाती है। मैं हमेशा महिला अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ खड़ी रही हूं। आज के दिन मैं हर महिला को अपने विरुद्ध होने वाले किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने और समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं! आइए एक औरत के रूप में अपना जीवन पूरी तरह जिएं... हैप्पी वुमन्स डे!
नेहा मारडा (डोली अरमानों की की उरमी) मुझे लगता है कि एक औरत होना सौभाग्य की बात है। इस महिला दिवस पर मैं कहना चाहती हूं कि हमें समाज की हर नकारात्मक बातों के खिलाफ खड़े होना पड़ेगा। इस समय हम अपने शो में छेडख़ानी और पावर ऑफ ४९ का मुद्दा उठा रहे हैं। इसके जरिये हम इस तथ्य को उजागर करना चाहते हैं कि हमें समाज का रवैया बदलने की जरूरत है, साथ ही महिलाओं को शिक्षित बनाने और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करके एक जिम्मेदार सरकार बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। उरमी का किरदार निभाते हुए मैंने महसूस किया कि यदि आपका पति सहयोग करने वाला न हो तो आपको किस तरह के अत्याचार का शिकार होना पड़ता है। यह बड़ा दुर्भाग्य है। एक पत्नी के रूप में उरमी को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते देखा जा रहा है। इस तरह की घरेलू समस्याओं का सामना करने वाली हर महिला से मैं यह कहना चाहूंगी कि वे समझदारी से इन समस्याओं का सामना करें। आइए हम अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की शपथ लें! हैप्पी वुमन्स डे!
सुरभि ज्योति (कुबूल है की काोया) व्यक्तिगत रूप से मैं महिलावादी हूं। इस अवसर पर मैं यह कहना चाहूंगी कि सभी औरतों को सामने आकर हर अन्याय के खिलाफ लडऩा चाहिए। इस साल मैं उन महिलाओं को विशेष संदेश देना चाहती हूं जो अपने घर-परिवार से दूर रह रही हैं। मैं काफी पहले से अपने परिवार से दूर रही हूं और मैं जानती हूं कि एक औरत को परिवार से दूर रहने में कैसा महसूस होता है। लेकिन दूसरी ओर, इस दौरान ही मुझे अपनी ताकत और जिंदगी में अपने मकसद को पाने का संघर्ष करने की मेरी योग्यता के बारे में पता चला। मैं आपको बता दूं कि हम मुश्किलों का सामना कर सकते हैं और जिंदगी में हमारे लिए बहुत सी अच्छी बाते हैं। काोया भी अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए सच के लिए खड़ी रहती है। मैं इस किरदार से काफी प्रेरित हूं। इस महिला दिवस पर आइए अपने सपनों तक पहुंचने का प्रयास करें, आत्मनिर्भर बनें और जिंदगी को पूरे जोश के साथ जिएं!
शिल्पा शिरोडकर (एक मु_ी आसमान की कमला बाई) मैं इस खास अवसर पर घर में काम करने वाली सभी महिलाओं और अन्य कामकाजी महिलाओं को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। जब मैं लंबे अंतराल के बाद अभिनय की दुनिया में लौटी तो यकीन मानिए मेरी निजी जिंदगी में भी यह दो अलग-अलग दुनिया के बीच संतुलन बनाने जैसा था। मैं उन कामकाजी महिलाओं के आगे नतमस्तक हूं जो बाहर अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ गृहिणी की भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं। यह दुर्भाग्य की बात ही है कि घरों में काम करने वाली महिलाओं को उनकी सही पहचान नहीं मिल पायी है। मैं उन सभी महिलाओं से यह कहना चाहती हूं कि वे दूसरों के घरों को संवारकर समाज की बड़ी सेवा कर रही हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी को अपने जीवन में ज्यादा ताकत और शांति मिले और आप प्रगति करें। मैं एक मुट्ठी आसमान में कमला बाई का किरदार निभाते हुए स्वयं को कृतज्ञ महसूस करती हूं। इसमें कुछ मालकिनों की व्यस्त दिनचर्या, काम के दबाव और साथ ही उनके अत्याचार के बारे काफी कुछ बताया गया है। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम अपनी छोटी सी दुनिया में खुश हैं और खुद को सम्मानित महसूस करते हैं। हैप्पी वुमन्स डे! थैंक यू!
परिधि शर्मा (जोधा अकबर की जोधा) सदा से ही महिलाएं समाज का आधार रही हैं। जोधा के रूप में मेरा किरदार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरम (स्त्री घर) की खातिर संघर्ष करता है। इसी दौरान मुझे पता चला कि सेवा भाव, करुणा और प्यार ही नारी की असली पहचान है। वास्तविक जीवन में भी मैं औरतों में यही गुण देखती हूं, चाहे वह मेरी मां हों या मेरे परिवार या सेट की कोई महिला। महिला दिवस स्वयं के बारे में विचार करने का दिन है। घर में महिलाएं हमेशा परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने में व्यस्त रहती हैं। एेसा प्यार कहीं और नहीं मिलेगा। मैं सभी को महिला दिवस पर शुभकामनाएं देती हूं!
रीना कपूर (और प्यार हो गया... की भावना) मेरी सलाह है कि हर साल इस दिन हमें अपने लिए वक्त निकालना चाहिए। भावना का मेरा रील लाइफ किरदार परिवार को एक सूत्र में बांधे रखता है। मैं अपने किरदार के काफी करीब हूं क्योंकि मेरे लिए भी परिवार सबसे पहले आता है। मुझे लगता है कि इस दिन समाज को हम पर स्नेह की वर्षा करना चाहिए और हमें दुनिया के हर कोने से मिलने वाले इस प्यार का आनंद लेना चाहिए। आइए समाज की कुरीतियों के खिलाफ साथ मिलकर खड़े रहें और इस दुनिया को महिलाओं के रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाएं! मेरी ओर से उन सभी खूबसूरत महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं!
|