राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात कार्टूनिस्ट श्री आर.के. लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, श्री आर.के. लक्ष्मण के निधन की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख पहुंचा है।
मैं निजी तौर पर उनकी कमी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं उनका
जबर्दस्त प्रशंसक होने के साथ-साथ उनके कार्टूनों का विषय भी था। आम आदमी
को राष्ट्रीय प्रतीक बनाने वाले इस प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को भारत की
जनता सदैव याद रखेगी। उन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देने के लिए
हास्य को माध्यम बनाया और जनता को याद दिलाया कि सत्ता में बैठे लोग भी
इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। पद्मविभूषण से सम्मानित श्री लक्ष्मण
अपने कार्टूनों के माध्यम से राष्ट्र की अंतरात्मा के प्रहरी थे। उनके
निधन से रचनात्मकता और सामाजिक व्याख्या के क्षेत्र में ऐसा शून्य
उत्पन्न हो गया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा।
|