डीसीपी अमित गोयल क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ में लंगड़ा करके दबोचा।
(प्रदीप महाजन LR) एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार इंटरस्टेट सेल की टीम को सूचना मिली कि भजनपुरा थाना इलाके में फायरिंग के मामले में शामिल शूटर आने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीपी अमित गोयल और ACP रमेश लाम्बा के सुपरविजन में इंस्पेक्टर पंकज मलिक के नेतृत्व में, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, एसआई रूपेश बलियान, हवलदार गजेंद्र सिंह,नरेंद्र भारद्वाज,सिपाही दिनेश कुमार और रविंदर कुमार की टीम गठित की ओर टीम ने न्यू उस्मानपुर इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपियों के पास पहुंचे लेकिन आरोपियों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और गोली हवलदार गजेंद्र के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली इंस्पेक्टर रोहित के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए जिसपर पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया गया। आरोपियों की पहचान आमिर उर्फ सलीम और दानिश उर्फ सुल्तान के रूप में हुई है। आमिर पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है और दानिश पर दंगा और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है तलाशी में आरोपियों से दो पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी की बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करते थे।
|