दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मेवात के एक कुख्यात गैंगस्टर शाकिर को मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार किया है।आरोपी दिल्ली पुलिस के हवलदार की हत्या के मामले में वांछित था।
(प्रदीप महाजन LR/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के सयुंक्त ऑपरेशन में गैंगस्टर शाकिर के बारे में एक सूचना मिली जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा,एसीपी ललित मोहन नेगी,एसीपी हृदय भूषण के सुपरविजन और इंस्पेक्टर शिव कुमार,इंस्पैक्टर सतीश राणा के नेतृत्व में और हरियाणा पुलिस के सीआईए/टौरू और नूंह एसपी श्री नरेंद्र बिजारणिया के साथ एक टीम बनाई और मेवात के कुख्यात अपराधी शाकिर को टौरू जिले में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी के दौरान आरोपी के दोनों पैरो में गोली लगी। आरोपी शाकिर दिल्ली पुलिस हवलदार यशपाल की हत्या के मामले में फरार था और उसे पीओ घोषित किया गया था,उसके ऊपर हरियाणा में आठ और दिल्ली में चार मामले जिसमे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम आदि दर्ज हैं। तलाशी में एक 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी को इलाज के लिए नूह के अस्पताल लाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।
|