रोटी बैंक संस्था,कृष्णा फाउंडेशन श्री मेहंदीपुर सेवा मंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर अयोध्या धाम में शबरी भंडारे की विधिवत शुरुआत की।
(एम् बी/आईएनएस मीडिया) दिल्ली एनसीआर और देश में भूख के खिलाफ अलख जगाने वाली संस्था रोटी बैंक ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारा व्यवस्था आयोजन कर रही है। आज से इस शबरी भंडारे की विधिवत शुरुआत लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर सूर्य पैलेस होटल के साथ पांडाल में शुरू हो गई है। यह भंडारा आगामी एक माह तक प्रतिदिन तीन समय चलेगा स्थानीय प्रशासन और सहयोगी बंधुओ के सहयोग से पूरे अयोध्या धाम में इस प्रकार के कई भंडारे निरंतर चल रहे हैं । गौरतलब है कि रोटी बैंक दिल्ली की एक सामाजिक संस्था है जो पिछले 9 वर्षों से निरंतर जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रही है। विधाशा परिवार कृष्णा फाउंडेशन श्री मेहंदीपुर सेवा मंडल चंद्र नगर अयोध्या धाम में राम लला के दर्शनों हेतु आये श्रद्धालुओं के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अपनी सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर कार्य कर रही है ।आज शबरी भंडारे का शुभारंभ अयोध्या शहर के पूर्व महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में संपन्न हुआ। दिल्ली रोटी बैंक टीम से अश्विनी चावला,राजू नारंग,ईश्वर आजाद और राजकुमार भाटिया की गरिमामयी उपस्थिति थी। दूसरे चरण में रोटी बैंक टीम के अन्य प्रमुख साथी सोनिक,सुधीर बेहरानी इस दायित्व को निभाएंगे। पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में रोटी बैंक का जिक्र देश के प्रधानमंत्रीजी मोदी जी भी अपने भाषण में किया था।
|