नई दिल्ली। दिल्ली का चुनावी रण पूरी तरह से सज चुका है। योद्धा मैदान में उतर चुके हैं, और अब जीत के लिए जी जान लगाए हुए हैं। दिल्ली जीतने के लिए बीजेपी नेताओं ने जोर लगा दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली जीतने के लिए प्लान बनाया है।
बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट के बूते दिल्ली का
चुनाव जीतने का प्लान बनाया है। बूथ इंचार्ज और पन्ना प्रमुखों को बड़ी
जिम्मेदारी दी गई है। अब तक 92 प्रतिशत बूथों पर इंचार्ज और 85 प्रतिशत
पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की गई है। हर पन्ना प्रमुख को वोटर लिस्ट के
एक-एक पन्ने की जिम्मेदारी दी गई है। बूथ इंचार्जों को जिम्मेदारी दी गई
है कि वो हर रोज आधा घंटे अपने-अपने इलाके के पन्ना प्रमुखों से मुलाकात
करें। पन्ना प्रमुखों को रोज तीन से चार घंटे अपने पन्ने के वोटर से मिलने
को कहा गया है। बता दें कि हर पन्ने में 25 से 30 परिवार हैं, यानी करीब 70
से सौ वोटर। हर पन्ना प्रमुख को अगले चार से पांच दिन में सभी वोटर्स से
मुलाकात करने को कहा गया है। पार्टी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की चार से पांच रैलियां भी कराने की योजना बनाई है। इसके अलावा राजनाथ
सिंह, अरुण जेटली सरीखे बड़े नेताओं की रैलियां भी कराई जाएंगी। बिजली
बिल आधा करने का वादा : दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियां
लोगों से लोकलुभावन वादे करने लगी हैं। दिल्ली में सरकार बनाने पर बीजेपी
बिजली बिल को आधा कर सकती है। बीजेपी ने दिल्लीवासियों से वादा किया है कि
अगर वो दिल्ली में सत्ता पर काबिज होती है तो बिजली बिल को आधा कर देगी।
पूरी दिल्ली में इस तरह की होर्डिंग दिख रही है जिसमें पीएम मोदी और बीजेपी
की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी की तस्वीर के साथ ये संदेश देने की कोशिश की
है कि सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब मुहैया करवाए जाएंगे। जिसके चलते बिजली
के बिल खुद ब खुद कम हो जाएंगे। 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी
की जीत की एक बड़ी वजह, दिल्ली में बिजली दरों में 50 फीसदी कटौती का
चुनावी वादा बना था। वहीं दिल्ली का चुनावी रण पूरी तरह से सज चुका है।
योद्धा मैदान में उतर चुके हैं, और अब उन्होंने जीत के लिए जी जान लगाए हुए
हैं। बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने जीत के लिए दिन रात एक कर
दी है, वो लगातार लोगों से मिलजुल रही हैं।मिशन मोड पर निकली किरण बेदी
अपने चुनावी क्षेत्र कृष्णानगर में किरण बेदी लगातार लोगों से मिल रही है। किरण
बेदी अपने चुनावी क्षेत्र के हर एक शख्स से मुलाकात कर रही हैं। रास्ते
में उन्होने बच्चों से मुलाकात की। इतना ही नहीं तंग गलियों में उन्होंने
रिक्शे की भी सवारी की। किरण बेदी को पता है कि दिल्ली जीतना है तो लोगों
के दिलों में उतरना होगा। इसलिए वो इस कोशिश में लगातार लगी हुई है।
|