लखनऊ। यूपी विधान परिषद चुनाव का मुकाबला शुरू हो गया है। विधान परिषद की 12 सीटों के लिए तिलक हॉल में वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे से गिनती शुरू होगी। इस दौरान मंत्री शिवकुमार बेरिया, याशर शाह, मनोज पांडे, अरविंद गोप, पारसनाथ यादव और महबूब अली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी वोटिंग करने पहुंचे।
विधानसभा परिषद चुनाव में सपा के 230,
बीएसपी के 80, भाजपा के 41, कांग्रेस के 28, लोदल के 8, पीस पार्टी के 4,
कौमी एकता दल के 2, एनसीपी औ अपना दल के 1-1,6 निर्दलीय और एक नामित
विधायक, एत्तियाद मिल्लत काउंसिल और टीएमसी के भी 1-1 विधायक वोट करेगें।
शाम पांच बजे से विधान परिषद चुनाव की गिनती शुरू होगी। जिसके बाद चुनाव
आयोग की अनुमति से नतीजे घोषित किए जाएंगे।
|