ग्रेटर नोएडा। अब तक तो केवल हथियार लाइसेंस बनवाने के लिए ही मारामारी होती थी। लेकिन अब से कारतूस रखने के लिए भी सिरदर्दी बढऩे वाली है।
इस क्रम में लाईसेंस धारक को खुशी में फायरिंग करना भारी पडेगा शासन ने हथियारों का दुरुपयोग रोकने का फैसला लिया है। लाईसेंसी हथियार जमा ज् करने से पहले बैंक में 100 रुपये का चालान जमा करना होगा। साथ ही चालान की तिथि में ही मालाखाना व दुकानों की सेफ कस्टडी में हथियार किया जाएगा। इसके अलावा यूज किए गए एक-एक कारतूस की विस्तृत जानकारी भी अब प्रशासन को देनी होगी।
|