नई दिल्ली। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्टя्रपति बराक ओबामा आज वाशिंगटन से उड़ान भरेंगे। ओबामा के दौरे को लेकर चर्चा है कि वो कुछ भारी-भड़कम डील (गिफ्ट) लेकर आएंगे। अब सवाल यह पैदा होता है कि अगर वे गिफ्ट लेकर आएंगे तो भारत से लौटते समय क्या लेकर जाएंगे।
यहां यह बात गौरतलब है कि भाजपा और खास तौर
से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली की विधानसभा चुनाव में ओबामा के
दौरे पर ही दाव खेलेेंगे। संभावना है कि ओबामा के साथ हुई डील को आधार
बनाकर वे दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताकर वोट
मांगेंगे। इसमें भी वे कितने सफल हो पाते हैं यह तो भविष्य के गर्त में
छिपा है लेकिन यह सर्वविदित है कि दिल्ली के मतदाता देश के बाकी मतदाताओं
से इतर हैं। वे हमेशा अपनी बुनियादी मुद्दों पर ही मतदान करते आए हैं। बहरहाल,
ओबामा के दौरे को लेकर केन्द्र सरकार और भाजपा अत्यंत ही उत्साहित है।
शायद इसीलिए अरविन्द केजरीवाल को इस दौरे से दूर रखा गया है।
|