ग्रेटर नोएडा। एम्स ओपन फेदर शटल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2015 में नॉएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र अहमद फहीम यारी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल खिताब जीत लिया। अहमद ने लगतार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
इस चैंपियनशिप में लगभग 60 छात्रों ने
पूरे एनसीआर रीजन से भाग लिया। सेमीफइनल मैच संजीव कुमार सिरीफोर्ट अकादमी
और अहमद नॉएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीच हुआ जिसमें अहमद ने 17-21,
21-17, 21-19 से मैच जीता। इस चैंपियनशिप में कुल 5 राउंड हुए। फाइनल मैच
में अहमद ने 21-15,21-17,21-14 से गुडगांव बैडमिंटन अकादमी से जीत
हासिल की। अहमद फहीम यारी बी टेक 2 ईयर का स्टूडेंट है। चैंपियनशिप
जीतने के बाद अहमद ने कहा की मुझे बहुत ख़ुशी है की मैंने अपने यूनिवर्सिटी
का नाम रोशन किया। मैंने इस चैंपियनशिप के लिए बहुत मेहनत की थी। नोएडा
इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के वाईस चांसलर डॉ अरविन्द सिंह ने कहा
की यह जीत स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के टीचर्स की कड़ी मेहनत का फल है।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट
द्वारा हर संभव मदद की जाएगी, ताकि वह देश का नाम गौरवांवित कर सकें।
|