लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पूण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने हमेशा किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि हमें समाजवादी विचारधारा
को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है। आनेवाले दिनों में फिर कड़ा मुकाबला होना
है। समाजवादी सरकार ने कम समय में बहुत से काम किए हैं। हम फिर सन् 2012
का इतिहास दुहराने के लिए लग जाएं। यही जनेश्वर जी को हमारी श्रद्धांजलि
होगी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भगवती सिंह तथा संचालन
श्री नारद राय ने किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जनेश्वर जी ने
लोहिया जी के विचारों को आगे बढ़ाया। वे सरल ढंग से गूढ़ सिद्धांत समझा
देते थे। उन्हें जो सुन लेता था उसे समाजवाद का नशा हो जाता था। देश में
इतने बड़े कद का दूसरा नेता नहीं हुआ है। उनका एक सपना प्रदेश में समाजवादी
सरकार के बहुमत मेें आने से पूरा हुआ है। राज्य सरकार ने समाज के सभी
वर्गो के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, ऐसा दूसरे राज्यों में
नहीं हुआ। सरकार की इन उपलब्धियों के बूते हम अगले सालों में राजनीतिक
मुकाबले में उतरेगें। समाजवादी सरकार बहुमत से दुबारा फिर सत्ता में आए
इसके लिए हमें एकजुट प्रयास करने होगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा.
लोहिया के नाम पर मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में लोहिया पार्क
बना जिसकी हरियाली रोजाना वहां आनेवालों के लिए प्राणवायु है। समाजवादी
सरकार ने जनेश्वर मिश्र के नाम पर एक शानदार पार्क बनवाया है। समाजवादी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रो0 रामगोपाल यादव ने
अपने सम्बोधन में जनेश्वर जी से संबंधित कई मार्मिक प्रसंग सुनाते हुए कहा
कि उनका संसद में 18 वर्षो का लम्बा साथ रहा। वे प्रखर वक्ता और शानदार
सांसद थे। उन्होने अपने जीवन में समाजवाद को जिया था। डा0 लोहिया से
उन्होने संघर्ष करना सीखा था अन्याय के खिलाफ लड़ाई में वे आगे रहते थे।
संसद में वे जब भाषण देते थे तो दूसरे दलों के लोग भी उन्हें सुनने के लिए आ
जाते थे। उनके भाषणों में मौलिकता होती थी।
ग्रेटर नोएडा। प्रखर
समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र जी (छोटे लोहिया) की पांचवी पुण्यतिथि पर
समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर
उन्हें भावी श्रदांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने
उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला प्रवक्ता बृजपाल राठी यूथ
बिग्रेड के जिला अध्यक्ष उधम पंडित, सुमित बैसोया, मेराजुद्दीन उस्मानी
आजाद सिद्दीकी अनीता राणा अजय चौधरी धीरज खटाना दीपक राणा नरेंद्र सतपाल
सिंह सोहेल अनीस अहमद, सुरेन्द्र भाटी, नरेन्द्र गुज्जर, अमित भाटी, विनीत
भाटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|