ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर बीते दिन सम्राट मिहिर भोज पार्क में कार्निवाल शुरू हो गया। हालांकि, बारिश और ठंड का प्रकोप था लेकिन ये भी कार्निवाल पर कोई खासा असर नहीं डाल पाई। धूमधाम से कार्निवाल की शुरूआत हुई। तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने कार्निवाल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों
द्वारा भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने उपस्थित लोगों का
मनमोह लिया। सात दिन चलने वाले कार्निवाल में अनेक कार्यक्रम होंगे। बीते
दिन हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हुआ। इसमें 65 स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि,
बरसात के बावजूद हस्तशिल्प मेले में कारोबारी अपना सामान लेकर स्टॉल पर
पहुंच गए, लेकिन सुबह से हो रही बारिश के चलते उन्होंने अपना सामान बेचने
के लिए स्टॉल पर नहीं लगाया। टैंपो में ही सामान लदा रहा। दिन में थोड़ी
देर के लिए भी बारिश बंद नहीं हुई। नतीजतन अपरान्ह तीन बजे तक इक्का-दुक्का
लोग ही कार्निवाल में हस्तशिल्प मेले में पहुंचे। बारिश की वजह से
सुबह से शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शाम तक के लिए टाल दिए गए।
कार्यक्रमों के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर
पहुंचने के बाद चेयरमैन ने दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने आसमान में सफेद
कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राजपूताना राइफल्स
के बैंड से हुई। फौजी बैंड की धुन ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर
दिया। इसके बाद उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी।
इस दौरान बारिश भी बंद हो गई। करीब एक घंटे तक कलाकारों ने उपस्थिति लोगों
का मनमोहा। बारिश बंद होते ही लोग मिहिर भोज पार्क में पहुंचना शुरू
हो गए। बीते दिन शाम होते ही बिजली की रोशनी से समूचा पार्क जगमगा उठा। देर
रात तक लोग मिहिर भोज पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते
रहे। आज यहां अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें स्कूली छात्र भी भाग लेंगे।
|