लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्ष, महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ठो के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी/सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य एवं प्रमुख साथियों के नाम परिपत्र भेजकर जनसम्पर्क सभाओं का आयोजन करने का निर्देश दिया है।
समाजवादी सरकार द्वारा लगभग सभी चुनाव
वायदों की पूर्ति तथा इसके विकास के कार्यो को गांव-गांव तक पहुंचाने के
लिए 07 फरवरी से लगभग 15 दिन तक द्वितीय चरण में विकासखण्ड स्तर पर
जनसम्पर्क सभाओं का आयोजन किया जाएगा। महानगर क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर
कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता
राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा वर्ष 2012 के
विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता से जो
वायदे किए थे उनमें से लगभग सभी को प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने
पूर्ण कर लिया है। विभिन्न क्षेत्रों में तथा सभी वर्गो के लिए गत लगभग 3
वर्षो में तीव्रगति से विकास कार्य किए गए हैं जिनकी जानकारी गांवो के स्तर
तक पहुंचाना आवश्यक है ताकि जनता को एहसास हो सके कि समाजवादी पार्टी अपने
वायदों पर खरी उतर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने
निर्देश दिया है कि क्षेत्र में प्रचार के साथ-साथ जनसभाओं में वरिष्ठ
नेताओं की भी सहभागिता रखी जाए। सभाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए।
|