ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह दस बजे से मिहिर भोज पार्क व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को आम जनता के लिए खोला जाएगा। लोग सुबह से ही कार्निवाल और उसमें आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं। चेयरमैन व सीईओ रमा रमण शाम चार बजे कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
हस्तशिल्प मेले में भदोही के कालीन, बिजनौर
के अचार-मुरब्बा, चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने व पूजा का सामान, सहारनपुर
की लकड़ी का सामान, लखनऊ की चिकनकारी, कश्मीर के शॉल, हिमाचल की ज्वैलरी,
नोएडा के गारमेंट्स, पानीपत की बेड शीट, आगरा व दिल्ली के महिलाओं के जूते
चप्पल, बनारस की साड़ी व मुरादाबाद के पीतल के उत्पाद बचने के लिए कुल 65
स्टॉल मेले में लगाए गए हैं। मेला प्रबंधक जीपी गोस्वामी ने बताया कि
हस्तशिल्प मेला सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगा। विभिन्न
राज्यों के व्यंजनों की बिक्री के लिए मेले में 15 स्टॉल लगाए गए हैं।
उत्तराखंड के लोकगीत व लोकनृत्य किए जाएंगे। कार्निवाल में दोपहर 12 बजे से
उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किए
जाएंगे।
|