ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सपे्रस-वे प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में विकास वाली परियोजनाओं को हरी झण्डी देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इलेक्ट्रानिक हब के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जमीन दे दी जाएगी। इसके अलावा यहां ट्रॉम चलाने के लिए भी प्राधिकरण के पास कई प्रस्ताव है जिसमें से किसी एक पर मुहर लग सकती है।
यमुना एक्सपे्रस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में
सौ एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रानिक हब बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अभी
औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश व केंद्र सरकार इस पर अपनी हरी
झंडी दे चुकी है। इलेक्ट्रानिक हब को उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स
कारपोरेशन विकसित करेगा। वह क्षेत्र का विकास कर औद्योगिक इकाईयों को भूखंड
बेचेगा। प्राधिकरण ने इलेक्ट्रानिक हब के लिए कादलपुर में सौ एकड़ जमीन
चिन्हित की है। इस जमीन में किसी तरह की अड़चन नहीं है। प्राधिकरण जमीन
को अधिग्रहीत कर अपने कब्जे में ले चुका है। चार फरवरी को होने वाली बोर्ड
बैठक में हब के लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव को रखा जाएगा। बोर्ड की मंजूरी
मिलने पर प्राधिकरण आवंटन पत्र जारी कर देगा। प्राधिकरण इलेक्ट्रानिक
हब के लिए 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराएगा। सड़क निर्माण के लिए
निविदा प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इलेक्ट्रनिक हब में मोबाइल के
पुर्जे व इलेक्ट्रानिक उपकरण के पुर्जे बनाने वाली इकाईयां स्थापित होंगी।
इससे क्षेत्र में सैंकड़ों युवाओं के लिए रोजगार के मौके मिलेंगे।
प्राधिकरण इलेक्ट्रानिक हब परियोजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाना चाहता
है। ताकि क्षेत्र में औद्योगिक विकास को लेकर लोगों में भरोसा बने।
कादलपुर में विकसित होगा इलेक्ट्रानिक हब16 प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में
रखा जाएगा प्रस्तावइलेक्ट्रानिक हब के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी
है। केंद्र इसके लिए पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। प्राधिकरण
के सीईओ पीसी गुप्ता यहां विकास के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। किसी भी
प्रकार से विकास वाली परियोजनाओं से समझौता नहीं किया जाएगा।
|