गे्रटर नोएडा। सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने की ओर अग्रसर है। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) चन्द्रषेखर ने किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारी समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निपटारा करें। महीने के हर तीसरे बुधवार को किसान दिवस मनाया जाता है, इसका मूल उद्देश्य यही है कि जनपद के किसानों की समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुये उनका निस्तारण विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाए।
श्री चन्द्रशेखर विकास भवन के सभागार में
किसानों की समस्याओं सुनते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे
थे। उन्होनें कृषि विभाग के अधिकारियों का आहवान किया कि प्रत्येक माह होने
वाले किसान दिवस का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये और ऐसे
प्रयास विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जाए कि अधिक से अधिक किसान इस दिवस
से लाभ अर्जित कर सकें। विगत किसान दिवस में दर्ज की गयी समस्याओं के बारे
में भी उनके द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें दो षिकायतों का निस्तारण लम्बित
पाया गया जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारियो को
उन्होनेंं दिये। सम्बन्धित किसान द्वारा विभागीय बीज गौदामों को भी
गुणवत्ता के साथ उन्नत बीज एवं उवर्रक की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी
समस्या बतायी । इस सम्बन्ध में कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिए गए।
|