नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेटियों के लिए नया अभियान शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में आज लड़कियों को बचाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत करेंगे। हरियाणा में लिंग अनुपात सबसे कम है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि इस दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी मनाई जाएगी।
अभियान की शुरूआत देश के 100 जिलों में की
जाएगी, जिसमें हरियाणा के 12 जिले शामिल हैं। मोदी सरकार की जनधन योजना,
स्वच्छ भारत अभियान और मेक इन इंडिया के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौथा
बड़ा अभियान होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्र के कई
मंत्री आज पानीपत में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी, राज्य के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका
गांधी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के
आगमन को देखते हुए शहर में समारोह स्थल तथा इसके आसपास के इलाकों में
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
|