अहमदाबाद। स्वाइन फ्लू लगातार अपने पैर पसार रहा है। गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में स्वाइन फ्लू के चलते पिछले 20 दिनों के भीतर अब तक 10 मरीजों की मौत हो गई। जामनगर में स्वाइन फ्लू से 4 मरीजों की मौत हो गई है तो वहीं कच्छ में भी 4 मरीजों की जान स्वाइन फ्लू ने ले ली है।
इसके अलावा अहमदाबाद और सूरत में भी स्वाइन
फ्लू से 1-1 मरीजों की जान चली गई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में
स्वाइन फ्लू से मौत का पहला मामला सामने आया है। भोपाल के एक निजी अस्पताल
में स्वाइन फ्लू से पीडि़त 55 साल की महिला की मौत हो गई। उधर जयपुर में
नागौर से रेफर होकर आई 22 साल की लड़की की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक
स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के कच्छ में 6 नए
मामलों के सामने आने के बाद स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो
गई है। देशभर में सबसे ज्यादा तेजी से स्वाइन फ्लू तेलंगाना राज्य में फैल
रहा है। पिछले 20 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 220 से भी
ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
|