नोएडा। डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (दिया) के मल्टीमीडिया के छात्रों ने प्रदर्शनी लगायी। मंगलवार को संस्थान परिसर में छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से स्वच्छ भारत के संदेश दिए।
इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने द्वारा
बनाए गए पोस्टर, कार स्टिकर, साइन एज, टी-शर्ट, बैग, कोस्टर, मग एवं लैपटॉप
स्टिकर पेश कर स्वच्छता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मल्टीमीडिया
के एक छात्र सेलवेस्टर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की डोन्ट स्पिल्टि
कैंपेन से प्ररित होकर उन्होंने यह मुहिम शुरू की। हमारी इस मुहिम का
उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। हमने
अपने पोस्टर में अधिक से अधिक फोटों का उपयोग किया है, जिससे कम पढ़े-लिखे
लोग भी आसानी से समझ सकते है। संस्थान की डीन रश्मि कोहली ने बताया कि
डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (दिया) के मल्टीमीडिया के छात्रों की यह मुहिम
अब मिशन बन गई है। छात्रों ने अपने पोस्टर में स्वच्छता के संदेश अंग्रेजी,
हिन्दी एवं पंजाबी भाषा का प्रयोग किया, जिनमें हिन्दी में \'देख भाई यहां
थूकना मना है, वहीं अंग्रेजी में \'कलर मी नॉट द वल्ड जैसे कई सारे संदेश
शामिल है। इस मुहिम के एक अन्य सदस्य गिल बर्ट ने बताया कि उन्होंने
अपने पोस्टर में भारत को एक हरे-भरे पत्ते के रूप का रूप दिया है, वहीं
गंदगी को हरियाली खाने वाले कीड़े के रूप में दर्शाया है। गिल बर्ट ने अपनी
इस क्रिएटिव पोस्टर का श्रेय मल्टीमीडिया के एचओडी अनेक सिंह को दिया है।
छात्रों की इस क्रिएटिव प्रदर्शनी में संस्थान की सीएमडी शिल्पी गुप्ता के
साथ सभी स्टॉफ एवं फैकल्टी मौजूद थे।
|