ग्रेटर नोएडा। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जवान परेड की रिहर्सल में जुट गए हैं। साथ ही पुलिस लाइन में साफ-सफाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौन होंगे अभी इसका निर्धारण नहीं हुआ है।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हर वर्ष
परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें जवानों
के साथ ही विभिन्न स्कूल के छात्र भी प्रतिभाग करेंगे। परेड में फायर,
वायरलेस सहित विभिन्न विभागों के जवान अपने करतब दिखाएंगे। जवानों का
मोटरसाइकिल दस्ता हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत करेगा। 126 जवान परेड में
हिस्सा लेंगे। कड़ाके की ठंड के बावजूद जवानों ने सुबह-शाम परेड की रिहर्सल
शुरू कर दी है। जवान एक घंटा सुबह व एक घंटा शाम को तैयारी कर रहे
हैं। परेड के मद्देनजर पुलिस लाइन में साफ सफाई का सिलसिला भी तेज हो गया
है। पेड़ों की कटिंग करने के साथ ही गमलों की रंगाई शुरू हो गई है। आरआइ
चंद्रदेव ने बताया कि ध्वाजारोहण सुबह नौ बजे होगा। इसके बाद परेड व
सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। परेड के बाद स्कूली छात्र सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ग्यारह स्कूलों
को बुलाया गया है। सभी स्कूलों के छात्रों का रिहर्सल कार्यक्रम 24 जनवरी
को पुलिस लाइन में होगा।
|