नोएडा। जिले की तहसीलों में बीते दिन तहसील दिवस का आयोजन किया गया। सभी तहसीलों में कुल 159 शिकायतें दर्ज हुयी जिसमें 16 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कर दिया गया। तहसील जेवर में तीन अधिकारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोकने के भी आदेश दिये गये है।
जिलाधिकारी चन्द्रकान्त ने दादरी तहसील में
लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 92 शिकायतें दर्ज हुयी और 9 शिकायतों
का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया और
अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते
हुये कहा कि प्राप्त सभी षिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से पूर्ण
गुणवत्ता के साथ करते हुये सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाये। उन्होनें दो
टूक कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी
द्वारा इस मौके पर तहसील में बनायी गयी तहसील दिवस पंजिका में दर्ज
निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच भी की और लगभग 15 शिकायत कर्ताओं से मोवाइल
फोन से बात कर उनकी संतुष्टि की जानकारी ली जिससें ज्ञात हुआ कि निस्तारण
गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है। और कई शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट
नहीं पाये गये। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों को
दो-टूक कहा कि बार बार निर्देश देने के उपरान्त भी अधिकारियों द्वारा सरकार
के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में गहनता के साथ अपनी जिम्मेदारी को
निवर्हन नहीं किया गया रहा है जिलाधिकारी ने मौके पर सम्बन्धित
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों द्वारा
लापरवाही बरती गयी है उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। तहसील
दिवस के अवसर पर दादरी तहसील के प्रागंण में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के
द्वारा पंजीकृत कठपूतली दल के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर
वर्तमान सरकार की समाजवादी पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का प्रमुखता के
साथ प्रचार प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.
प्रीतिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता, मुख्य
चिकित्साधिकारी डा आरके गर्ग, जिला विकास अधिकारी डा. रामआसरे, उप
जिलाधिकारी दादरी राजेश कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार, तथा
अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
|