नोएडा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान को और तेज कर दिया है। बिल चुकता न करने वाले बकायेदारों पर विद्युत विभाग की टेढ़ी नजर है।
अभियान के दौरान 180 उपभोक्ताओं के कनेक्शन
काटे गए। कटिया डालकर बिजली चोरी कर करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
कटिया उतार कर सोलह के खिलाफ एफआइआर कराई गई। दिन भर चले अभियान में करीब
32 लाख रुपये की भी वसूली की गई। 1 बिजली निगम अधिकारियों के मुताबिक बिजली
बकायेदारों के खिलाफ जब से अभियान चलाने की योजना तैयार की गई है। इसके
बाद से अब तक करीब दो करोड़ 13 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। बीते
दिन वसूली गई 32 लाख रुपये की राशि शामिल है। बीते दिन चलाया गया अभियान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) के गांव में चलाया गया। इस दौरान
दादरी के गांव भी शामिल रहे। पिछले दिनों बिजली विभाग के बड़े बकाएदारों
को निगम अधिकारियों की ओर से एक सप्ताह का समय बकाया बिल जमा करने के लिए
दिया गया था। इसके बाद विभागीय स्तर से कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई
थी। कार्रवाई में कनेक्शन काटे जाने, जुर्माना लगाए जाने और कनेक्शन कटने
के बाद चोरी से या कटिया कनेक्शन से बिजली का प्रयोग करते पाए जाने पर जेल
तक भेजने की बात कही कही थी। इससे पहले पूरे सप्ताह विद्युत निगम
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया गया। वे अपने बकाया बिलों का
भुगतान कर दें। विभाग ने 54 गांवों को चिन्हित कर डेढ़ माह में करीब
32.26 करोड़ रुपये की बकाया वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत
पहले चरण में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया
है। 1विद्युत निगम द्वारा तैयार की गई सूची में बड़े बकाएदारों के 54
गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में कुल बकाएदारों की संख्या 9117
है। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 32 करोड़ 26 लाख रुपया बिजली बिलों के रूप
में बकाया है। जिन गांवों में बड़े बकाएदार हैं, उनमें से 27 गांव ऐसे हैं,
जहां बकाएदारों की संख्या सौ से अधिक है। वहीं विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के लिए तत्काल कनेक्शन करने की भी व्यवस्था लेकिन उसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।
|