नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों के टिकट रद्द कर दिए हैं।
मुंडका से राजेंद्र डबास और महरौली से
गोवर्धन सिंह के टिकट काट दिए गए हैं। इन पर कुछ आरोप थे जो जांच में सही
पाए गए। इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने ट्वीट करके दी।
पार्टी के इस फैसले के बाद महरौली से पूर्व उम्मीदवार गोवर्धन सिंह ने
कहा, मैंने पहले ही उनसे कहा था कि मैं चुनाव नहीं लडऩा चाहता लेकिन
उन्होंने मुझ पर दबाव बनाया। मैं खाप का नेता था और पार्टी चुनाव में इसका
फायदा उठाना चाहती थी। आम आदमी पार्टी ने महरौली सीट से नरेश यादव और
मुंडका से सुखबीर दलाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मालूम हो कि
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन के आज आखिरी दिन हैं। हालांकि ऐन वक्त
में उन्होंंने अपने उम्मीदवार भी खड़े कर दिए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव
में भी ऐन वक्त में एक उम्मीदवार को गलत पाने पर टिकट काट दिया और वह सीट
खाली रह गई थी।
|