नई दिल्ली। आमतौर पर आपको कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट साल के आखिर में ही मिलता है। लेकिन इस बार डिस्काउंट का दौर नए साल में भी जारी है। कारों की बिक्री घटने के डर से कंपनियों ने नए साल में भी अपनी छूट का पिटारा खोल दिया है।
दिसंबर में पुराने स्टॉक को खत्म करने का
दबाव और अब नए साल में बिक्री घटने का डर। एक्साइज ड्यूटी में रियायत खत्म
होने और इनपुट कॉस्ट के नाम पर नए साल में कार कंपनियों ने कीमतें तो बढ़ा
दी हैं। लेकिन अब उन्हें मंदी का डर सताने लगा है। यही वजह है कि नए साल
में मंहगी कारों का डर दिखाने वाली कार कंपनियां ग्राहकों को न्यू ईयर
डिस्काउंट देने पर मजबूर हैं। सबसे ज्यादा डिस्काउंट उन कंपनियों की तरफ से
दिया जा रहा है जिनकी बिक्री पहले ही पटरी से उतरी है। लेकिन सेल्स टारगेट
को पूरा करने के लिए अच्छी बिक्री वाली कंपनियां भी नए साल में डिस्काउंट
देने में कतई पीछे नहीं हैं।
|