बागपत। ग्रेटर नोएडा मेें कैंसर गांव की पड़ताल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में कैंसर से मौत का सिलसला जारी है। बीते चार साल के दौरान बागपत के गांगरौली और उसके आसपास के इलाकों में कैंसर से करीब सौ लोगों की मौत हो चुकी है। इलाके में गंदे पानी के चलते कई लोग अपंग तक होते जा रहे हैं।
बागपत के गांव में कैंसर का ताजा मामला
शनिवार का है जब प्रेमपाल नाम के एक शख्स ने कैंसर के आगे दम तोड़ दिया। 45
साल का प्रेमपाल एक किसान था और वो पिछले दो साल से किडनी के कैंसर से
पीडि़त था। प्रेमपाल के घरवाले इलाके के गंदे पानी को कैंसर की वजह मान रहे
हैं। हालांकि गंगरौली के पास बढ़ल गांव के शिक्षक राजपाल खुशकिस्मत थे।
4 साल पहले उन्हें जबड़े के कैंसर ने अपना शिकार बनाया था लेकिन वक्त रहते
उन्होंने इलाज करवाया और आज इस हाल में जिंदगी जी रहे हैं। राजपाल भी गंदे
पानी को ही अपनी इस हालत का जिम्मेदार मानते हैं। इलाके में तमाम लोग
कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। किसी के पेट में कैंसर है, किसी की
छाती में तो किसी के मुंह में। ये भी मानते हैं कि उनकी बीमारी की वजह गंदा
पानी ही है जो इनके लिए जहर बन गया है। इस समस्या से प्रशासन को भी अवगत
कराया गया, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
|