श्रीलंका की ओर से मिले 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। शिखर धवन और अंबाती रायुडू क्रीज पर हैं। भारत को पहला झटका अजिंक्य रहाणे (8) के रूप में लगा। धमिका प्रसाद की एक गेंद को गली में खेलने के चक्कर में गेंद सीधे विकेटकीपर कुमार संगकारा के पास पहुंची।
संगकारा गेंद को लपक नहीं सके, लेकिन स्लीप में खड़े अनुभवी फील्डर जयवर्धने ने लंबी छलांग लगाकर कैच लपक लिया।
टीम इंडिया को श्रीलंका ने दिया 275 रनों का टारगेट
कप्तान
एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 92) और कुमार संगकारा (61) के अर्धशतकों की बदौलत
श्रीलंका ने सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में भारत के सामने 275 रनों की
चुनौती रखी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50
ओवरों में आठ विकेट पर 274 रन बनाए। करियर का 87वां अर्धशतक लगाने वाले
संगकारा ने 86 गेंदों में सात चौके और कप्तान ने 101 गेंदों पर 10 चौके और
एक छक्का लगाया। भारत की ओर से उमेश यादव, आर. अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2
विकेट झटके।
श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका
की शुरुआत बेहद खराब रही। शून्य के स्कोर पर कुशल परेरा उमेश यादव की गेंद
पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने संभल कर
खेलते हुए 9 ओवर में 51 रन की साझेदारी की। इसी बीच तिलकरत्ने दिलशान को
अक्षर पटेल ने 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया। दिलशान के आउट
होने के बाद बैटिंग करने आए जयवर्धने मात्र 4 रन पर आउट हुए। उन्हें अश्विन
की गेंद पर अंबाती रायुडू ने कैच किया।
कुमार संगकारा अर्धशतक बनाकर लौटे
चौथे
विकेट के रूप में कुमार संगकारा आउट हुए। उन्हें उमेश यादव की गेंद पर
शिखर धवन ने कैच किया। संगकारा ने 86 गेंदों में चार चौके की मदद से 61 रन
बनाए। संगकारा और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 18.3 ओवर में 90 रन की
साझेदारी की। प्रसन्ना (13) और प्रियरंजन (1) का विकेट रवींद्र जडेजा के
ओवर में गिरा। थिसारा परेरा और सूरज रंदीव ने 10-10 रन की पारी खेली।धमिका
प्रसाद ने नाबाद 30 रन बनाए।