नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामले बढ़े हैं और एक नवंबर तक 409 मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निकाय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मौसम में हालांकि डेंगू के मामलों की संख्या पिछले साल की इस अवधि की तुलना में काफी कम रही है। पिछले वर्ष इस मौसम में डेंगू के 4,402 मामले दर्ज किए गए थे।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और उससे लगे हरियाणा और उत्तरप्रदेश
के इलाकों में डेंगू के मामले बढ़कर 438 हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि
मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है। अब
तक डेंगू से मौत के दो मामलों की सूचना मिली है हालांकि इसमें श्रीनगर में
एक आठ वर्षीय बच्चे रिषी कद्दाफी की मौत का मामला शामिल नहीं है जिसकी मौत
28 सितंबर को सर गंगा राम अस्पताल में हुई थी।
|