ग्रेटर नोएडा। बिसरख ब्लॉक में कैंसर पीडि़तों का पता चलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल कई डॉक्टरों की टीमों को अलग-अलग गांवों में भेजा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई और उन्हें ग्राम अच्छेजा, विस्नूली, दुजाना, छपरौला, सादुल्लापुर एवं सादौपुर में गहनता के साथ जांच कराई।
इस
दौरान तथ्य प्रकाश में आया है कि सभी 6 ग्रामों की आबादी लगभग एक लाख है
जिसमें वर्तमान में 36 व्यक्ति कैंसर बीमारी से पीडि़़त हैं। कैंसर रोगी
विभिन्न आयु वर्ग के हैं स्वास्थ्य विभाग की जांच में कैंसर किसी आयु
विशेेष में नहीं पाया गया है इसीप्रकार कैंसर किसी विशेष अंग में सीमित
नहीं पाया गया हैैं। श्री चन्द्रकान्त ने बताया कि मैडिकल रिर्पोट के
आधार पर पीडि़त व्यक्त्यिों को कैंसर दूषित पानी से हुआ है की संभावना
बहुत कम है और इसमें विस्तृत जॉच की जा रही है और वाटर टेस्टिंग की रिर्पोट
आने के बाद ही इस विषय में टिप्पणी की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने यह भी
बताया कि आईसीपीओ (इंस्ट्यूट ऑफ साईक्टोलोजी एण्ड प्रेवेन्टिव ओन्सकोलोजी)
के चिकित्सा दल द्वारा सभी ग्रामों में विस्तृत जॉच की जा रही है इसके
अतिरिक्त शारदा मेडिकल कॉलिज के पीएसएम विभाग द्वारा भी सर्वेक्षण कर कैंसर
के कारणों का पता किया जायेगा एवं पानी की टेस्टिंग भी की जायेगी। उन्होंनें
यह भी बताया कि उनके द्वारा भी स्वयं ग्राम अच्छेजा में इस सम्बन्ध में
मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और अन्य स्रौतों के माध्यम से भी इस
सम्बन्ध में जॉच करायी जा रही है और सभी रिर्पोट आने के उपरान्त ही इस विषय
में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
|
|
|
|
|
|