ओटावा। कनाडा ने इबोला प्रभावित देशों के निवासियों के लिए वीजा आवेदनों पर रोक लगाने का ऐलान किया है ताकि जानलेवा वायरस का उसकी सीमाओं के अंदर प्रसार न हो सके। कनाडा के आव्रजन विभाग ने कल बताया कि प्राधिकारी उन लोगों के वीजा आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जो लोग आवेदन देने की तारीख से तीन माह पहले तक इबोला प्रभावित देश में थे।
देश
के आव्रजन मंत्री क्रिस अलेग्जेंडर ने कहा \''\''पश्चिम अफ्रीका में इबोला
महामारी की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय
प्रयासों में कनाडा की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज ऐहतियाती
कदमों के तौर पर जो घोषणा की गई है उसका उद्देश्य देश में कनाडावासियों के
लिए बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बयान में कहा
गया है कि इसके अलावा, आव्रजन अधिकारी उन वर्तमान आवेदनों पर भी कार्रवाई
नहीं करेंगे जो इबोला प्रभावित देश जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों से मिले
हैं। इन्हें नए वीजा आवेदन भी जारी नहीं किए जाएंगे। बहरहाल, बयान में आगे
कहा गया है कि इस नियम से कनाडा में रह रहे विदेशी नागरिकों के वीजा
नवीनीकरण संबंधी आवेदनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
|
|
|
|