मेरठ के कंकरखेडा मे भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे मेरठ वासियों के साथ साथ विदेशी भक्तों ने भी भाग लिया
,मेयर हरिकांत अहलुवालिया एवं मेरठ के अलग वार्डों से आये पार्षदों ने रथ यात्रा का आरती के पश्चात नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया इस अवसर पर व्यापारियों एवं अन्य समितियों की ओर से भी मिठाइयाँ , लस्सी आदि बांटी गयी इसके साथ साथ कंकरखेडा के व्यापारियों ने मुफ्त आइसक्रीम , शीतल पेय आदि भी वितरित किये ,मेरठ वासियों के साथ साथ विदेशी महिला एवं पुरुषों ने नाचते हुए भव्य रथ यात्रा एवं व्यंजनों का आनंद लिया , मित्र मण्डल समिति के अध्यक्ष नीरज मित्तल पूरी रथ यात्रा में नंगे पैर उपस्थित रहे , पंडित संजय त्रिपाठी, ओ पी ठाकुर,गिरीश साहनी आदि एवं इस्कान से आये भक्त पूरी रथ यात्रा में नाचते गाते आगे बढे .रथ यात्रा को शांति पूर्ण पूरा करने के लिए पूरी रथ यात्रा में पुलिस सतर्कता से उपस्थित रही.( चंद्रशेखर गिरि )
|