नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड की तोड़ लगाने का काम रोक ही नहीं रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बाजार को उम्मीद के पंख लग गए हों। आज लगातार आठवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने नया शिखर हासिल किया है।
शुरुआती कारोबार में बाजार थोड़ा
सुस्त जरूर था, लेकिन यूरोपीय बाजारों के खुलते ही घरेलू बाजार का हौसला भी
बढ़ गया। फार्मा, बैंक और ऑटो सेक्टर का सहारा पाकर बाजार ने फिर ऊंची
उड़ान भरी है।
कारोबार के
अंत में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स 105.05 अंक यानी 0.47 फीसद की उछाल के साथ 22,551.49 के स्तर पर
बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स निफ्टी 31.5 अंक यानी 0.5 फीसद चढ़कर 6,752.5 के स्तर पर बंद हुआ
है।
एविएशन और बैंकिंग
सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी दर्ज की गई। स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के
शेयरों में लंबी छलांग लगाई। विशेषज्ञों का कहना है कि विमानन ईधन के
दामों में हुई कटौती से इन सेक्टर के शेयरों को प्रोत्साहन मिला है।