नई दिल्ली। बीते दिन आए मामूली सुधार के बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली से शनिवार को दोनों कीमती धातुएं फिसल गईं।
स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को सोना
पांच रुपये टूटकर 29 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
शुक्रवार को यह पांच रुपये सुधरा था। इसके पूर्व चार दिनों में यह धातु
1000 रुपये लुढ़की थी। इसी तरह चांदी 40 रुपये घटकर 43 हजार 500 रुपये
प्रति किलो पर बंद हुई। बीते दिन यह 140 रुपये रुपये चढ़ी थी। इसके पहले
लगातार नौ सत्रों में यह धातु 3800 रुपये नीचे आई थी।
सोना आभूषण के भाव पांच रुपये की मामूली गिरावट के साथ 29 हजार 150 रुपये
प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 800 रुपये
पर यथावत रही।
साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 40 रुपये गंवाकर 43 हजार रुपये प्रति किलो
बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये लुढ़ककर 80000-81000 रुपये प्रति सैकड़ा
पर बंद हुआ।
|