नई दिल्ली:चार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार और रुपए में जबरदस्त उछाल आया है। बाजार के जानकार इसे मोदी लहर को बाजार की सलामी के तौर पर देख रहे हैं।
आने वाले दिनों में असर अगर शेयर बाजार और रुपये में नमो मंत्र ऐसे ही जान फूंकता रहा तो सुधारों का श्रेय लेना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा। गोल्डमैन सैक्स, मैरिल लिंच और सीएलएसए की रिपोर्ट पहले ही बाजार पर मोदी के असर की ओर इशारा कर चुकी हैं। कोटक सिक्योरिटीज के टेकभनीकल रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि बृहस्पतिवार को बाजार एग्जिट पोल के असर के चलते उम्मीद से ज्यादा ऊंचे स्तर पर खुला। रुपये में आए तीव्र सुधार की भी यही वजह है।
खासकर विदेशी संस्थागत निवेशकों को चार राज्यों में भाजपा के आने की उम्मीद है। हालांकि, शेयर बाजार काफी ऊंचे स्तर पर खुले लेकिन यह तेजी वास्तविक खरीदारी के बजाय सेंटीमेंट की वजह से आई। वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणू गोपाल धूत का मानना है कि बाजार में यह तेजी आर्थिक सुधारों, जीडीपी और रुपये की वजह से है। हालांकि इसके पीछे कुछ राजनैतिक कारण भी हो सकते हैं।
चुनाव तक चलेगा तेजी का दौर
बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोकसभा की सिर्फ 13 फीसदी सीटें हैं लेकिन इन राज्यों से वर्ष 2009 में भाजपा की 30 फभ्सदी और 2004 में 41 सीटें आई थीं। इसलिए इन राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहमियत रखता है। हालांकि, बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा है कि सरकार चाहे किसी की बने, चुनाव तक बाजार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सीएलएसए ने भी कहा है कि अगर एग्जिट पोल सही निकले तो केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीदों को बल मिलेगा।
रविवार पर टिकी निगाहें
जिओजिट बीएनपी पारिबा के वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने कहा है कि अगर रविवार को मतगणना के बाद यही नतीजे आते हैं तो बाजार में और तेजी आ सकती है। बाजार को उम्मीद है कि बीजेपी से काफी उम्मीदें हैं। इसी उम्मीद में आज बैंक, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा जैसे पिटे हुए सेक्टरों में ज्यादा तेजी रही।