नोएडा। नोएडा, गे्रटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के चेयरमैन रमारमण शहर के प्रमुख लोगों से रूबरू हुए। सेक्टर-96 में यूनीटेक के गोल्फ कोर्स में के्रडाई व नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीनों शहरों के विकास को गति देने के लिए उद्यमियों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नोएडा के विकास में विशेष सहयोग देने वाले उद्यमी प्रियागोल्ड के सीएडी बीपी अग्रवाल, जेपी इंडस्ट्रीज के समीर गौड़, समीर पंप्स के उमेश गंगवार तथा सैमसंग के निदेशक महालिंगम आदि को नोएडा चेयरमैन ने स्मृति चिह्नя देकर सम्मानित किया।
इस गेट टू-गेदर मनोरंजन के लिए उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए साथ ही कई फिल्मी कलाकारों ने यहां परफॉर्म किया। राजू श्रीवास्तव ने लोगों को खूब हंसाया तो पीनाज मसानी ने गजलों से समां बांधा। संचालन टीवी फेम हुसैन और सोनाली ने किया। क्रेडाई के अध्यक्ष एवं आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में तीनों प्राधिकरण के अधिकारी, शहर के प्रतिष्ठित लोग और यहां काम कर रहे बिल्डरों को आमंत्रित किया गया। इससे बिल्डरों को काम करने का वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि शहर का विकास काफी तेजी से हुआ है। मगर कुछ दिक्कतें हैं जिन्हें अधिकारी और समाज के लोग ही हल कर सकते हैं। अनिल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए लोग आपस में भी मिल रहे हैं और दीपावली का शुभ अवसर है जिस पर एक दूसरे से मनमुटाव भुला कर आपसी भाईचारा बढ़ सकता है। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ पीसी गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिन्दर सिंह, एसीईओ नोएडा पीके अग्रवाल, डीसीईओ नोएडा विजय यादव, अखिलेश सिंह, राजेश प्रकाश, ओएसडी मनोज राय, ग्रेटर नोएडा के एसीईओ हरीश वर्मा, ओएसडी योगेन्द्र यादव, डीसीईओ मानवेन्द्र सिंह, ओएसडी आरएस यादव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ओएसडी संतोष कुमार, महाप्रबंधक बिपिन गौड़, चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर एके गोयल, वीए देवपुजारी, प्रोजेक्ट इंजीनियर मोहम्मद इशरत, एससी मिश्रा, आरएस यादव, विमल मांगलिक, एमपी शर्मा, अतुल कुमार, समाकांत श्रीवास्तव इसके अलावा शहर के उद्यमियों की संस्था एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद व समाजसेवी महेश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी, रवि जुत्शी तथा नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आजाद आदि शामिल थे।
|