न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस ने सभी मस्जिदों को गोपनीय रूप से आतंकवादी संगठन करार दिया है। यानी अब वहां पुलिस को मस्जिदों में होने वाले भाषण और संदेशों को रिकॉर्ड करने और इमामों की जासूसी करने की छूट मिल जाएगी और इसके लिए सबूत की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा मस्जिदों में नमाज पढऩे वाला कोई भी शख्स जांच और निगरानी की जद में आ सकता है। इस फरमान से अमेरिका में रहने वाला हर मुस्लिम सकते में है। अमेरिका की मस्जिदों से आने वाली अजान की आवाज शायद अब इतिहास बन जाए। कितने दिन तक कोई जान जोखिम में डालकर इन मस्जिदों में आकर खुदा का नाम लेगा। शायद ही ऐसा कोई होगा जो खुदा की इस चौखट से सीधे पुलिस के पचड़े में फंस जाए।
|