उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के परिसर में 04-07-2013 को सायं 07 बजे से कथक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया।
यह कार्यशाला श्री रवि चन्द्र गोस्वामी जी की देखरेख में एक महीने से चल
रही थी और इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को अनुभवी शिक्षिकाओं,
ज्योति श्रीवास्तव, मुनमुन रामभा तथा विजेता द्वारा
कथक नृत्य का प्रशिक्षण
दिया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मनमोहक मुद्राओं से सुसज्जित कथक नृत्य
द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति से हुई।
प्रतिभागियों ने नृत्य नाटिका रामायण सारांश भी प्रस्तुत किया जिसमे शबरी के जूठे
बेर, सीता हरण और रावण वध का आकर्षक भावभंगिमाओ तथा मुद्राओं द्वारा सजीव चित्रण
किया गया।
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में तराना एवं जुगलबंदी का प्रदर्शन
किया गया जो की अत्यंत आकर्षक थी।