नई दिल्ली:सरकर ने औषधि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक और माकूल कदम उठाया है। अब यूरोपीय यूनियन से आयात किए गये बल्क ड्रग से तैयार दवाओं के अनुरूप मानक बना दिये गये हैं।
इससे इन बल्क ड्रगों से तैयार दवाओं को यूरोपीय यूनियन सहित अन्य देशों को निर्यात किया जा सकेगा। इस सिलसिले में यूरोपीय यूनियन ने 8 जून, 2011 को कुछ निर्देश जारी किए थे जिन्हें बाद में संशोधित कर दिया गया। इनका उद्देश्य औषध उत्पादों का विनियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना था कि खराब औषधियां उपभोक्ताओं तक न पहुंचें। इसके लिए अब पूरे सप्लाई चेन के लिए नियामक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
|