न्यूयॉर्क। याहू ने टम्बलर को खरीदने का मन बना लिया है। टम्बलर ब्लॉगिंग के लिए मशहूर है। टम्बलर को खरीदने के लिए याहू 1.1 अरब डॉलर खर्च करेगा। यह जानकारी रविवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी।
याहू ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मरीसा मेयर सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि कर सकती हंै। पिछले सप्ताह आई खबरों के मुताबिक याहू 18 से 24 साल के इंटरनेट उपभोगताओं को अपने से जोड़ना चाहता है, जिसके चलते वह तेजी से बढ़ रहे टम्बलर को खरीदना चाहता है।
पिछले साल कंपनी से जुड़ने वाली मेयर ने कंपनी को वापस पटरी पर लाने के लिए वचनबध हैं,जो गूगल से प्रतिस्पर्घा के चलते नुकसान में चली गई थी। वर्ष 2007 में स्थापित टम्बलर ने जारी एक बयान मे कहा कि उसके 107 मिलियन ब्लॉगस हैं, 12 भाषाओं में 50 अरब पोस्टिंगस हैं और उसके 175 कर्मचारी हैं।
वेबसाइटों को क्रम देने वाली साइट एलेक्सा ने दुनियाभर में लोकप्रियता के मामले में टम्बलर को 32वां नंबर दिया है। अगर यह अधिग्रहण होता है तो मेयर के नेतृत्व में याहू के लिए सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।