पेईचिंग. चीन के सिचुआन प्रांत में आए शनिवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की तादाद बढ़कर 203 हो गई है। इसके अलावा 11,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कल आए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित यान शहर में मरने वालों की संख्या 164 है। लुशान कस्बे में करीब 15 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं।
आज
सुबह चीन के पीले सागर में 5.0 तीव्रता का एक भूकंप आया। चाइना अर्थक्वेक
नेटवर्क के मुताबिक सुबह तकरीबन सात बज कर 21 मिनट पर आए इस भूकंप का
केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। चीन के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी
है कि सिचुआन प्रांत के लुशान कस्बे में शनिवार को सात की तीव्रता का भूकंप
आया। इस भूकंप के बाद कमोबेश 1165 झटके आए जिनमें से कुछ की तीव्रता
रिक्टर पैमाने पर पांच से अधिक थी जिसकी वजह से बचाव अभियान और मुश्किल हो
गया।चीन
के प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि बचाव अभियान में लगे लोग इस बात पर
ध्यान दे रहे हैं कि समय बर्बाद न हो और लोगों को जल्द ही मलबे से बाहर
निकाला जाए।
|