पोप फ्रांसिस गुरूवार को सिसटाइन चैपल में कार्डिनल के सामने अपनी पहली धार्मिक सभा में शामिल होंगे। अर्जेटिना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बगोग्लीयो को बुधवार को पोप चुना गया और 266वें पोप के रूप में उन्होंने अपना नाम फ्रांसिस चुना। यह लैटिन अमेरिका से चुने गए पहले पोप हैं।
नए पोप की पहली धार्मिक सभा 19 को
वेटिकन सिटी में नए पोप के रूप में पोप फ्रांसिस के कार्यो की औपचारिक शुरूआत के तहत 19 मार्च को पहली धार्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा।
वेटिकन के प्रवक्ता रेव. फेडरिको लोम्बार्डी ने बताया कि पेटराइन मिनिस्ट्री की औपचारिक स्थापना के लिए धार्मिक सभा यानी सेंट जोसेफ का पर्व 19 मार्च को रोम के समायानुसार 9.30 बजे आयोजित होगा।
ब्यूनस आयर्स में पैड्रे जॉर्ज के रूप में चर्चित अर्जेंटिना के 76 वर्षीय जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो विश्वभर के कार्डिनल्स द्वारा रोमन कैथोलिक के 266वें पोप चुने गए हैं।
लोम्बार्डी के मुताबिक, 19 मार्च से पहले पोप सभी कार्डिनल्स के साथ आम लोगों को सम्बोधित करेंगे और रविवार को पारम्परिक एंजेलस प्रार्थना करेंगे।
लोम्बार्डी का कहना है कि नए पोप फ्रांसिस अपना खाना खुद पकाते हैं तथा कार की जगह सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वह खुद को वेटिकन का प्रशासक नहीं सेवक मानते हैं।