वाशिंगटन: ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता रह चुके उसके दामाद सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया है। एक शीर्ष संघीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में गैथ की गिरफ्तारी को एक मील का पत्थर माना जा रहा है। उसे आज न्यूयार्क की अदालत के समक्ष पेश किया जाना है। अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने संवाददाताओं को बताया, �चाहे कितनी भी दूरी या समय लगे, अमेरिका के दुश्मनों को न्याय के कठघरे में लाने का हमारा इरादा कमजोर नहीं पड़ सकता।�
गैथ पर अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं। इस मामले में सुनवाई की कोई तारीख अभी तय नहीं हुई है। होल्डर ने कहा, �अमेरिकी लोगों को भयभीत करने वाले और हमारे जीवन के रास्ते में आने वाले हिंसक कट्टरपंथियों के लिए यह गिरफ्तारी एक संदेश है: इस दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है जहां तुम न्याय से बच सको क्योंकि हम हर वो संभव प्रयास करेंगे जिसमें कानून के तहत तुम्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके।�
|