वाशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए 68.8 करोड़ डॉलर (करीब 3,753 करोड़ रुपए) की राशि देने की घोषणा की है। यह राशि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तैनात 1.40 लाख गठबंधन सैनिकों को सहयोग देने के खर्च के तौर पर है। पेंटागन ने पाकिस्तान को �कोलिशन सपोर्ट फंड� (सीएसएफ) के तहत 68.8 करोड़ डॉलर देने के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को सूचना दी है। रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने इस संबंध में अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से छह दिसंबर, 2012 को कांग्रेस को पत्र लिखा।
|