बीएमडब्ल्यू पहले ही आइकॉनिक स्मॉल कार मिनी यहां लॉन्च कर चुकी है। अगले साल वह आई-सीरीज हैचबैक लाएगी। यह कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में सबसे छोटी कार है। इस साल सितंबर में बी-क्लास लॉन्च करने के बाद मर्सिडीज बेंज 2013 में सबसे छोटी कार ए क्लास लॉन्च करना चाहती है।
जहां ज्यादातर लग्जरी सेडान की कीमत 28 लाख से शुरू होती है, वहीं मर्सिडीज ए-क्लास और बीएमडब्ल्यू वन-सीरीज का दाम 20 लाख के आसपास है। ऑडी के 12 मॉडलों की कीमत 27 लाख से शुरू होती है और 1.3 करोड़ रुपए तक जाती है। कंपनी के आर8 स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.3 करोड़ है।
हाल में लग्जरी सेगमेंट में 'वॉल्यूम गेम' तेज हुआ है। बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने इस फिस्कल ईयर में अक्टूबर तक 5,714-5,174 कारें बेची थीं। इसी पीरियड में मर्सिडीज सिर्फ 3,651 कारें बेच पाई। नवंबर तक ऑडी ने 8,072 कारें बेचीं, जो पिछले साल से 58 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने 2012 में 8,000 कारें बेचने का टारगेट रखा था। वह एक महीने पहले ही इसे पार कर चुकी है।
इस साल अक्टूबर तक बीएडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की सेल्स में क्रमश: 10 और 12 फीसदी की गिरावट आई थी। दोनों कंपनियों ने नवंबर के सेल्स के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑडी की सेल्स में शानदार बढ़ोतरी की वजह यंग कस्टमर्स हैं। उनके बीच कंपनी की कारें पॉपुलर हैं।