शाबाश दिल्ली पुलिस ....
एसीपी के पी मलिक और पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक दस्ते के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने डेढ़ दर्जन केसो में शामिल ड्रग तस्कर आरोपी मिथुन को स्मैक के साथ दबोचा।
(प्रदीप महाजन LR/ विनय शर्मा) दिल्ली पुलिस पूर्वी जिला उपायुक्त आईपीएस अपूर्वा गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट को ड्रग सप्लायर की एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी/ऑपरेशन ईस्ट एसीपी के पी मलिक के सुपरविजन और एंटी नारकोटिक स्क्वाड इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रवीण कुमार,एएसआई ओम सिंह और हवलदार लाखन की टीम गठित की और गुप्त सूचना के अनुसार छापेमारी की योजना बनाकर टीम ने पार्क, टी- के पास जाल बिछाकर कैंप झुग्गी, खिचड़ीपुर, कल्याणपुरी से आरोपी मिथुन पुत्र हीरा लाल निवासी खिचड़ीपुर, को 110 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने धारा 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना कल्याणपुरी में केस दर्ज किया। आरोपी पर करीब डेढ़ दर्जन केस दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज है। टीम आगे की जांच कर रही है।
|