पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव सुश्री विनी महाजन ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव सुश्री विनी महाजन ने 16 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में
जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण (एसबीएम-जी) पर एक
राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के
साथ हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के
वरिष्ठ अधिकारी और भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और
स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
उत्तरार्द्ध सत्र को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने
प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति
मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह और लोकसभा के सांसद श्री रवि किशन भी
उपस्थित थे।
पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव, सुश्री
विनी महाजन ने सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए
कहा कि जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पर काम करना एक योगदान है
जो सबसे कमजोर और सबसे अशक्त लोगों के जीवन पर प्रभाव डालेगा। ये लोग खराब स्वास्थ्य और बीमारियों को दूर करने में आने वाले खर्च की लागत का खामियाजा भुगतते हैं।”
उन्होंने जल आपूर्ति प्रणालियों को बनाए रखने और ऐसी प्रणालियों पर काम
करने पर बल दिया जो पहले से ही बनाई गई उपयोगिता की क्षमता का निर्माण
करेगी। उन्होंने सभी से कहा कि वे लागत का संज्ञान लें। इससे प्रभावी
संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) के माध्यम से योजनाओं को बनाए रखने और उन्हें
सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी, जिससे पानी की गुणवत्ता मानकों को पूरा किया
जाए और सिस्टम दिन-ब-दिन और साल-दर-साल चलते रहें।