किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील दो धड़ो में बंटे, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के 161 वकीलों ने अध्यक्ष अदीश अग्रवाल को पद से हटाने के लिए खोला मोर्चा।
किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील दो धड़ो में बंटे, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के 161 वकीलों ने अध्यक्ष अदीश अग्रवाल को पद से हटाने के लिए खोला मोर्चा। (प्रदीप महाजन/शशांक सिंह) किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अब दो धड़ों में बंट गई है। बार एसोसिएशन के 161 वकीलों ने एसोसिएशन अध्यक्ष अदीश सी अग्रवाल को पद से हटाने की की बात कर रहे है साथ ही उन्होंने एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाने की मांग की है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अदिश अग्रवाल ने चीफ़ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी जिसमे लिखा कि किसानों के विरोध-प्रदर्शन के कारण दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम की समस्या पैदा हो जायेगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की थी। वही दूसरी ओर SCBA की कार्यकारी समिति के 13 सदस्यों ने कहा कि "कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ किसी भी परामर्श के बिना एकतरफा" पत्र लिखा है।कार्यकारी समिति के प्रस्ताव पर मीनेश कुमार दुबे, (संयुक्त सचिव),अरिजीत प्रसाद,जयन्त भूषण,रणजी थॉमस,नरेंद्र हुडा,एस वसीम अहमद कादरी, विभु शंकर मिश्रा,शशांक शेखर,प्रताप वेणुगोपाल,चंचल कुमार गांगुली,मनीष गोस्वामी,अनिल सी निशानी और उप्रेन्द्र मिश्र ने हस्ताक्षर किये। कड़कड़डूमा के वकील वेद प्रकाश मसीह ने कहाकि गिरावट का द्योतक है सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष का चीफ जस्टिस को लिखा पत्र इसलिए SCBA की कार्यकारी समिति के 21 में से 13 सदस्यों ने इस पत्र का विरोध किया और अदिश अग्रवाल को हटाने की मांग की।
|