भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और महंगे वकील हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में ब्रिटिश मूल की ट्रीना से तीसरी शादी की। शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।
(शशांक सिंह/हर्ष मुंडे) भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और महंगे वकील हरीश साल्वे ने शादी करके विवाहित जीवन की तीसरी पारी ब्रिटिश मूल की ट्रीना से शुरू की। गौरतलब है कि उन्होंने पहली शादी मीनाक्षी से की फिर मीनाक्षी से अलग होने के बाद उन्होंने कैरोलिन से दूसरी शादी की थी। अब केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के सदस्य साल्वे की हमसफर ट्रीना हैं। वह ब्रिटिश मूल की हैं। इस शादी में बिजनेस फैमिली से नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।गौरतलब है कि कैरोलिन से शादी करने से पहले हरीश साल्वे ने ईसाई धर्म अपना लिया था, साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील रहे हैं। सलमान खान का काला हिरण शिकार मामला हो या पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव का मामला हो जिसमे उन्होंने भारत सरकार से सिर्फ एक रुपये फीस ली थी। वही एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी के साथ साथ वह वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए रानी के वकील के रूप में नियुक्त किये गए थे।
|